गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 7 अक्टूबर की रात हुई युवक आसिफ की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी अरशी, उसके प्रेमी रिहान, और तीन अन्य साथियों बिलाल, जीशान और उमेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से तीन तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। वहीं, दो आरोपी गुलफाम और दानिश अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार, मृतक आसिफ ड्रग तस्करी के मामले में जेल गया था और करीब एक साल बाद रिहा हुआ था। जेल से लौटने पर उसे पता चला कि उसकी पत्नी अरशी गर्भवती है और उसके पति के दोस्त रिहान से अवैध संबंध हैं।
भंडाफोड़ होने के बाद अरशी और रिहान के मिलने-जुलने में दिक्कत आने लगी। दोनों ने मिलकर आसिफ की हत्या की साजिश रची। इसके लिए रिहान ने अपने साथियों की मदद से 7 अक्टूबर की रात गोली मारकर आसिफ की हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक और सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उन पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।