गाजीपुर। जिले में महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में कासिमाबाद थाना पुलिस ने महिलाओं और बालिकाओं पर अभद्र टिप्पणी और अश्लील हरकतें करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देशन में जिलेभर में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना कासिमाबाद के प्रभारी निरीक्षक नंद कुमार तिवारी मय हमराह टीम के साथ ग्राम सुरवत में चेकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि शिव मंदिर के पास एक युवक आने-जाने वाली महिलाओं को देखकर अश्लील गाने बजा रहा है और अभद्र टिप्पणी कर रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान आशीष प्रजापति, निवासी ग्राम सुरवत, थाना कासिमाबाद के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना कासिमाबाद में मुकदमा अपराध संख्या 388/25, धारा 296 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक नंद कुमार तिवारी की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में महिला सुरक्षा को लेकर भरोसा और मजबूत हुआ है।
ब्यूरोचीफ- संजय यादव







