गाजीपुर। जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जमानिया थाना पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक शातिर अपराधी को अवैध देशी तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और अपराधियों के मंसूबों पर पानी फिर गया।

जानकारी के अनुसार, उपनिरीक्षक भूपेशचन्द्र कुशवाहा अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी कि ग्राम बेटाबर खुर्द निवासी एक व्यक्ति के पास अवैध हथियार है और वह किसी वारदात की फिराक में है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर दबिश दी और संदिग्ध व्यक्ति विजय तिवारी उर्फ छोटक, पुत्र मैनेजर तिवारी, निवासी ग्राम बेटावर कला, थाना जमानिया, जनपद गाज़ीपुर, उम्र लगभग 40 वर्ष, को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से —
- एक अदद अवैध देशी तमंचा (.315 बोर),
- एक अदद जिंदा कारतूस (.315 बोर),
- दो अदद खोखा कारतूस (.315 बोर) बरामद किए।
बरामदगी के आधार पर थाना जमानिया में अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक भूपेशचन्द्र कुशवाहा और उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही। यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी ज़मानिया के पर्यवेक्षण में चलाया जा रहा है, जिसके तहत अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।
स्थानीय नागरिकों ने जमानिया पुलिस की इस सफलता की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी कार्रवाइयों से असामाजिक तत्वों में भय का वातावरण कायम रहेगा और क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा की भावना और मजबूत होगी।
ब्यूरोचीफ- संजय यादव









