गाजीपुर: विरनो थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर में शुक्रवार को स्थानीय ब्लॉक के शहाबुद्दीनपुर भडसर बाजार स्थित अमूल डेयरी उत्पादन समिति के सचिव राकेश यादव का 23वां जन्मदिन किसानों और पशुपालकों के लिए समर्पित एक विशेष कार्यक्रम के रूप में मनाया गया। यह आयोजन दुग्ध उत्पादक एसोसिएशन की ओर से किया गया था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे अमूल डेयरी, बनारस के प्रबंधक विशाल सिंह एवं महेश कुमार, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अजीत मौर्य, बृजेश पाण्डेय और विनय कुमार यादव उपस्थित रहे।
जन्मदिन के अवसर पर किसानों के हित में आयोजित इस कार्यक्रम में 201 दुग्ध उत्पादक किसानों को 5 लीटर क्षमता का टीपिन वितरित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि विशाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गाजीपुर जनपद में कुल 153 अमूल दुग्ध उत्पादक समितियां संचालित हो रही हैं, जिनमें शहाबुद्दीनपुर समिति दुग्ध उत्पादन में अग्रणी स्थान पर है।
उन्होंने आगे कहा कि समिति के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए सभी किसानों को 5.2 प्रतिशत बोनस राशि उनके खातों में सीधे भेजने का निर्णय लिया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यदि समिति भविष्य में और बेहतर कार्य करेगी तो दुग्ध उत्पादक किसानों को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में जंगीपुर विधायक प्रतिनिधि रामब्रत यादव, दारा यादव, जंगीपुर विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, सपा ब्लॉक प्रभारी राजेन्द्र यादव, अनुज यादव, लल्लन यादव, सुरेन्द्र कुशवाहा, मंतोष यादव, राधेश्याम सिंह, सुनीता पाल, रघुनाथ प्रजापति, सुरेश पटेल, शशिकांत यादव, सुनील जायसवाल, अर्जुन यादव, कुबेर यादव, सोनमतिया देवी सहित सैकड़ों दुग्ध उत्पादक किसान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा नेता एवं दुग्ध उत्पादन समिति अध्यक्ष गोपाल यादव ने की, जबकि संचालन पप्पू पटेल ने किया। इस मौके पर प्रसिद्ध बिरहा कलाकार भगवान यादव एवं कु. सुभद्रा चौहान ने अपने स्वागत गीतों से अतिथियों का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के समापन पर अमूल डेयरी उत्पादन समिति के सचिव राकेश यादव ने सभी अतिथियों, किसानों एवं उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।