गाजीपुर: नगसर थाना क्षेत्र के दिलदारनगर मार्ग पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ईंट लदे ट्रैक्टर से टकरा गई। मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, सुहवल थाना क्षेत्र के भगीरथपुर गांव निवासी चंद्रकेश यादव (20) अपने भाई दुर्गेश यादव (30) को दिलदारनगर स्टेशन छोड़ने जा रहे थे। उनके साथ गांव के ही गोवर्धन राम (30) भी थे। सरहुला और गगरन गांव के बीच राइस मिल के पास अनियंत्रित बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई।
तीनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को रेवतीपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में दुर्गेश यादव और गोवर्धन राम को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि चंद्रकेश यादव को गंभीर स्थिति में वाराणसी रेफर किया गया। दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान गुरुवार सुबह चंद्रकेश यादव की भी मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक का माहौल फैल गया। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि बाइक और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है और हादसे के कारणों की गहनता से छानबीन की जा रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।