गाजीपुर: भुडकुडा कोतवाली के अंतर्गत मुडियारी गांव के सोनबरसा में भगवानी देवी (26) पत्नी साहब राजभर ने रात में गले में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी सुबह सास और पास-पड़ोस के लोगों को हुई। घटना के ठीक वजह का पता नहीं चल सका है। वहीं इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
सूचना पाकर घटना स्थल पर मृतिका के पिता मूरत राजभर भी पहुंच गए, जो खानपुर थाना के बैरिया गांव के रहने वाले है। भगवानी देवी की शादी 2019 में साहब राजभर के साथ हुई थी। दोनों के एक लड़का और एक लड़की हैं। पति साहब राजभर पंजाब में प्राइवेट नौकरी करता है। सास अलग रहती है। रात में पति से फोन पर कुछ वार्ता होने के बाद रात में भगवानी ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
इस दौरान लोगों द्वारा शव का दाह संस्कार करने के लिए जाने की तैयारी की जा रही थी। इस बीच गांव के किसी व्यक्ति ने भुडकुंडा पुलिस को घटना की सूचना दे दी। घटना की तहरीर पिता मूरत राजभर ने दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। सूचना पर कोतवाल प्रभारी तारावती ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।