वाराणसी में महिलाओं के समूह को बनाया निशाना, हड़प लिए 29.65 लाख, कंपनी के सात फील्ड अफसरों पर मुकदमा 

वाराणसी: शिवपुर थाना क्षेत्र में महिलाओं के समूह से कलेक्ट किए गए 29.65 लाख रुपये हड़पने और शाखा प्रबंधक को धमकाने के आरोप में एक कंपनी के सात फील्ड ऑफिसर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शाखा प्रबंधक अमित कुमार तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अमित कुमार तिवारी गाजीपुर के फदनपुर, नोनहरा निवासी हैं। वह भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी की तरना शाखा में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। कंपनी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में महिलाओं के समूह बनाकर उन्हें बैंक खातों के माध्यम से रोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराना है।

तरना शाखा के सात फील्ड ऑफिसर्स, जिनमें मिर्जापुर, आजमगढ़ और गाजीपुर के अलग-अलग क्षेत्रों के निवासी शामिल हैं, ने जून से नवंबर के बीच महिला समूहों की सदस्यों से 29 लाख 65 हजार 773 रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि, इन फील्ड ऑफिसर्स ने कंपनी में यह रकम जमा नहीं की।

जब शाखा प्रबंधक अमित तिवारी ने इस मामले की जांच की, तो सातों फील्ड ऑफिसर्स ने पैसों की जरूरत होने का बहाना बनाया और जल्द ही राशि जमा करने का वादा किया। लेकिन बाद में वे अपने वादे से मुकर गए। प्रबंधक के घर जाकर पैसे मांगने पर आरोपियों ने धमकी दी कि वे पैसे वापस नहीं करेंगे। शिकायत संयुक्त पुलिस आयुक्त तक पहुंचने के बाद शिवपुर थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *