गाजीपुर। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गाजीपुर पुलिस ने एक वारंटी भरत कुमार को गिरफ्तार किया है। भरत कुमार को उनके घर से उपनिरीक्षक शैलेश कुमार यादव और उनकी टीम ने पकड़कर न्यायालय के हवाले किया।
गिरफ्तार किए गए भरत कुमार, मोहनपुरवा, थाना कोतवाली, गाजीपुर के निवासी हैं और उनकी उम्र लगभग 45 वर्ष बताई गई है। उन्हें ग़ैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) के तहत पकड़ा गया, जो माननीय प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, गाजीपुर द्वारा जारी किया गया था। यह वारंट फौजदारी प्रक्रिया संहिता की धारा 125 और वाद संख्या 225/21 के तहत था।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।
ब्यूरोचीफ– संजय यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।