गाजीपुर पुलिस का धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध लाउडस्पीकरों के खिलाफ कार्रवाई तेज

Ujala Sanchar

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश के अनुपालन में जनपद गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थानों और धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर और ध्वनि प्रसारक यंत्रों के उपयोग की साप्ताहिक समीक्षा की गई।पुलिस का यह कदम समाज में शांति बनाए रखने और प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सराहनीय माना जा रहा है।

जिसके तहत पुलिस द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र में अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के मानकों की जाच की उन्होंने निर्देश दिए कि लाउडस्पीकर और अन्य ध्वनि यंत्रों का उपयोग केवल मानक और नियमानुसार किया जाए।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पुलिस बल उपस्थित रहे पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और ध्वनि प्रदूषण रोकने में सहयोग करें।

Spread the love

Leave a Comment