
वाराणसी: काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव 2024 का आयोजन 3 दिसंबर से 24 दिसंबर 2024 तक चलेगा। जिसमें आज काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव के अंतर्गत नृत्य की प्रतियोगिता श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय भेलूपुर जोन में की गई।

इस प्रतियोगिता में 900 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमें सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल की छात्रा मानवी राज सत्य पाठक नंदिनी आदि छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के प्रथम द्वितीय तृतीय आने पर उन्हें जिला स्तर में जाने का मौका मिलेगा। जिला स्तर पर सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
आनंद प्रकाश सिंह ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभाओं को सामने लाना है और उन्हें एक मंच प्रदान करना है जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह अच्छी पहल है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।