गाजीपुर। लंका मैदान में शुक्रवार को आयोजित यू.पी. ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 का शुभारंभ राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश राय भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में सांसद डॉ. बलवंत एवं अन्य अतिथियों ने मेले में लगाए गए विभिन्न स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद औपचारिक शुभारंभ दीप प्रज्वलन के माध्यम से किया गया।
जी.जी.आई.सी. गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ मनमोहक बना दिया। इसके बाद राकेश कुमार द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने कार्यक्रम का वातावरण और भी रोचक बना दिया।
इस मेले का आयोजन उद्योग एवं उद्यमिता विकास केंद्र, जिला उद्योग प्रसारण तथा उद्यमिता विकास विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूक करना और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को सशक्त बनाना है।
प्रदर्शनी के दौरान सांसद डॉ. बलवंत ने स्वदेशी वस्त्र प्रदर्शनी में दो साड़ियाँ ₹1500 की धनराशि देकर खरीदीं और वितरण किया। उन्होंने इस पहल को “स्वदेशी अपनाएं, देश को आत्मनिर्भर बनाएं” के संदेश से जोड़ते हुए कहा “ऐसे आयोजन समाज में आत्मनिर्भरता और स्वदेशी उत्पादों के प्रति विश्वास को बढ़ाते हैं। मेरा उत्तर प्रदेश तभी सशक्त बनेगा जब हम अपने देशी उत्पादों को प्राथमिकता देंगे।”
सांसद ने आगे कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी नियमित रूप से आयोजित किए जाने चाहिए ताकि स्थानीय कारीगरों, उद्यमियों और महिला समूहों को प्रोत्साहन मिल सके।
ब्यूरोचीफ: संजय यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।