गाजीपुर: नोनहरा थाने में हुई घटना के बाद जोखू की मौत के विरोध में बुधवार को छात्र नेताओं ने डीएम कार्यालय घेराव की घोषणा की थी। इसके मद्देनजर पुलिस ने छात्र नेता दीपक उपाध्याय समेत कई छात्रों को घरों में ही नजरबंद कर दिया था। बावजूद इसके कई छात्र डीएम कार्यालय पहुँचकर जिलाधिकारी को पत्रक सौंपने में सफल रहे।
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी बुधवार को पुलिस ने छात्र नेता दीपक उपाध्याय को घर से बाहर नहीं निकलने दिया। इस पर छात्र नेताओं ने कड़ी नाराजगी जताई।
दीपक उपाध्याय ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उन्हें नजरबंद कर प्रशासन ने लोकतंत्र का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वालों को डराने की साजिश है।
उन्होंने कहा, “पुलिस मुझे मनगढ़ंत तरीके से नजरबंद कर रही है ताकि मैं नोनहरा पुलिस लाठीचार्ज में मारे गए जोखू के लिए न्याय की लड़ाई न लड़ सकूँ। मेरा हौसला तोड़ने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मैं पीछे हटने वाला नहीं हूँ।”

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।