मिर्जापुर: थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के कुशवाहा नगर निवासी सुरभि जायसवाल ने अपने पति की गुमशुदगी के मामले में ब्याजखोरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

सुरभि ने बताया कि उनके पति अमित जायसवाल ने ब्याज पर पैसा लिया था। रोज की तरह 11 सितंबर की सुबह 10 बजे वह दुकान के लिए घर से निकले, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटे। इस बीच उनका कोई सुराग भी नहीं मिला।

पत्नी का आरोप है कि ब्याजखोर लगातार उनके पति पर मानसिक प्रताड़ना कर रहे थे और घर बेचने या आत्महत्या करने के लिए दबाव बना रहे थे। घर से निकलने से पहले अमित ने आरोपियों के नाम सहित एक नोट लिख छोड़ा था। बाद में उनकी बाइक शास्त्री पुल चौकी के पास लावारिस हालत में मिली।
सुरभि जायसवाल ने नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन न तो अब तक पति का कोई पता चल पाया और न ही आरोपियों पर कार्रवाई हुई है। उन्होंने जनपद के उच्च अधिकारियों से हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने और पति को सकुशल वापस लाने की गुहार लगाई है।







