Search
Close this search box.

गाजीपुर: दो सप्ताह से लापता वृद्ध का कुएं में मिला शव, गांव में दहशत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर (छतरमा) गांव में गुरुवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के दक्षिण दिशा में स्थित एक पुराने कुएं से दो सप्ताह से लापता वृद्ध का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान 80 वर्षीय कल्पनाथ विश्वकर्मा के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, कल्पनाथ विश्वकर्मा अपनी बेटी और दामाद के साथ रहते थे। वह 14 अगस्त को घर से निकले थे, जिसके बाद से लापता थे। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दुल्लहपुर थाने में दर्ज कराई थी।

गुरुवार को कुछ महिलाएं घास काटने के लिए झाड़ियों की ओर गईं, तभी कुएं से बदबू आने पर स्थानीय लोगों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे समाजसेवी धर्मेंद्र यादव ने शव की पहचान कर पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुल्लहपुर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि शव की स्थिति को देखकर अनुमान है कि मृत्यु कई दिन पहले हुई होगी। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें