गाजीपुर। नगर में गुरुवार की अपराह्न उस समय हड़कंप मच गया जब बाजार से चार साल की मासूम बच्ची अचानक लापता हो गई। कुछ ही घंटों में यह मामला अपहरण का रूप लेता दिखा, लेकिन पुलिस की तत्परता और परिजनों की सक्रियता से बड़ी वारदात टल गई। पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद करते हुए उसे लेकर भाग रही दो नट महिलाओं को रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार, तरवनियां निवासी मजन सोनकर की पत्नी करवाचौथ की खरीदारी के लिए गुरुवार दोपहर बाजार आई थीं। उनके साथ उनकी चार वर्षीय बेटी लाडो भी थी। खरीदारी के दौरान अचानक बच्ची गायब हो गई। बच्ची को न पाकर परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मिशन शक्ति प्रभारी एसआई श्वेता कुमारी अपनी टीम के साथ सक्रिय हो गईं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो महिलाओं को बच्ची को साथ ले जाते हुए देखा गया। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने खोजबीन तेज कर दी।
खोज के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि दो महिलाएं बच्ची को लेकर भितरी रेलवे स्टेशन की ओर गई हैं। जब तक पुलिस वहां पहुंची, एक पैसेंजर ट्रेन के आने का सिग्नल मिल चुका था। तभी प्लेटफॉर्म संख्या 2 के आखिरी छोर पर पुलिस को कुछ नट महिलाएं बच्ची के साथ दिखाई दीं।
पुलिस ने तुरंत दोनों महिलाओं को पकड़ लिया और बच्ची को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया। पकड़ी गई महिलाओं की पहचान रीना (पत्नी स्व. चंद्रिका) और कौशिल्या (पत्नी स्व. सूरदास), निवासी रेवतीपुर के रूप में हुई है। दोनों के साथ कुछ अन्य महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे।
चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय ने बताया कि वे फिलहाल जिला मुख्यालय पर विभागीय कार्य में व्यस्त हैं, लेकिन दोनों महिलाओं से पूछताछ जारी है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बच्ची के सुरक्षित लौटने पर परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस का आभार जताया।
गौरतलब है कि आठ महीने पहले सैदपुर के वार्ड 12 में रिश्तेदारी में आए एक बच्चे ऋषभ मौर्य के गायब होने की घटना अभी तक सुलझी नहीं है। उस दर्दनाक घटना के बाद उसके चाचा ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी।
हाल की इस घटना ने फिर से लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि नगर में बाहर से आए बंजारों और संदिग्ध लोगों की पहचान कर उन्हें निगरानी में रखा जाए। फिलहाल दोनों महिलाओं को थाने में हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
ब्यूरोचीफ : संजय यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।