मेरठ में मंगलवार रात हुए एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। बताया जा रहा है कि सुहैल कुरैशी की बारात में रात करीब 10 बजे चढ़त के दौरान धड़ाधड़ अवैध हथियारों से फायरिंग की गई।
इसी दौरान अपने घर की छत से बारात देख रही 12 वर्षीय अक्शा के पेट में एक गोली आकर लग गई। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने मौके पर पहुंचकर शादी समारोह को रुकवा दिया। पुलिस भी देर रात घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बारात में की गई फायरिंग की वीडियो फुटेज और मोबाइल क्लिपिंग की जांच की जा रही है। अवैध हथियार चलाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।









