गोंडा। नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती मंगलवार को दहेज की मांग पूरी न होने पर एक पति ने अपनी पांच माह की गर्भवती पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी पति की पहचान मुकेश के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, मुकेश ने अपनी पत्नी सुषमा की सिर पर वार कर हत्या कर दी और आंख फोड़ दी, ताकि घटना दुर्घटना लगे। इसके बाद वह शव को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया।
राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के भाई वीर प्रताप की तहरीर पर ससुराल पक्ष और पति मुकेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।
गोंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी पति मुकेश को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि मुकेश और सुषमा ने 13 फरवरी 2023 को प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद से ही दहेज में भैंस और बाइक न मिलने को लेकर विवाद चल रहा था।









