Search
Close this search box.

वाराणसी: वोकेशनल सेक्टर की क्रांति, जेएसके आई.बी.एफ. 2026 का भव्य उद्घाटन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी। काशी की प्रतिष्ठित सामाजिक, धार्मिक एवं व्यवसायिक संस्था जय श्री कृष्णा फाउंडेशन (JSK) द्वारा वोकेशनल सेक्टर के अंतर्गत पहले आई.बी.एफ. (इंटीग्रेटेड बिजनेस फोरम) सेमिनार 2026 का भव्य उद्घाटन रविवार 18 जनवरी को बाबतपुर स्थित धरोहर रिजॉर्ट के भव्य प्रांगण में संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन में जनपद एवं नगर के लगभग 300 जेएसके सदस्यों व एंटरप्रेन्योर ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों के व्यवसाय, उनके सेक्टर में प्रगति एवं विस्तार को लेकर नई तकनीकों और कार्यक्षेत्र पर रोचक एवं प्रेरणादायक परिचर्चा हुई। सत्र 2026 में प्रत्येक माह एक-एक बिजनेस सेमिनार आयोजित करते हुए कुल 12 बैच संचालित करने का निर्णय लिया गया, जबकि वर्ष 2026 के लिए 20 बैच के साथ आईबीएफ को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया है।

कार्यक्रम का शुभारंभ जेएसके आईबीएफ की लॉन्चिंग के साथ दीप प्रज्वलन द्वारा हुआ। इस अवसर पर सीईओ कृष्ण मोहन अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, डॉ. शालिनी राणा एवं रिचा दुबे के नेतृत्व में आईबीएफ हेड व एम्बेसडर के निर्देशन में नए सत्र की औपचारिक शुरुआत की गई।

आज के आयोजन का संचालन संस्थापक संजीव अग्रवाल ने किया। स्वागत नितेश सिंह एवं अरविन्द जैन ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक भट्टाचार्य एवं बृजेश दास लोड ने प्रस्तुत किया। नए सदस्यों का जेएसके परिवार द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान दीपक बाल चन्दानी की मैरिज एनिवर्सरी केक काटकर मनाई गई। “आरंभ है प्रचंड” एवं “वक्त बदल देंगे” जैसे मोटिवेशनल गीतों ने पूरे माहौल को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया।

इस सफल आयोजन में सीईओ कृष्ण मोहन अग्रवाल, रमेश सेठ, नितेश सिंह, अजय दुबे, हरीश यादव, कविता जुगनू, सीमा श्रीवास्तव, मोनिषा केशरी, रूपेश माहेश्वरी, बालकृष्ण सोनावाला, दिव्या अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, आशीर्वाद सेठ, पंकज जायसवाल, रूपेश शर्मा, प्रदीप कुमार उपाध्याय सहित अनेक गणमान्य लोगों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम की ऐतिहासिक सफलता पर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी सदस्यों एवं सहयोगियों का आयोजकों द्वारा आभार एवं अभिनंदन किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें