गाजीपुर: शिक्षा को प्रोत्साहित करने और बच्चों को विद्यालय के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से प्राथमिक विद्यालय हेतिमपुर में एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव और खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया।
अधिकारियों ने बच्चों को कॉपी-कलम और सूक्ष्म जलपान भी वितरित किया और उन्हें नियमित रूप से स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय में कुल 50 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अधिकारी व शिक्षकगणों में हेमंत राव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गाजीपुर, आलोक कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी, सदर, पूनम राय, प्रधानाध्यापिका, प्रा.वि. हेतिमपुर, रागिनी सिंह, सहायक अध्यापिका, अन्य सहायक अध्यापकगण एवं शिक्षामित्र उपस्थित रहे ।
विद्यालय स्टाफ की कुल 7 अध्यापक इस अवसर पर उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु प्रेरित किया और सकारात्मक वातावरण में अध्ययन हेतु मार्गदर्शन दिया।
वहीं इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों में विद्यालय के प्रति लगाव बढ़ाना और उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक बनाना था। विद्यालय परिवार व शिक्षा विभाग की यह पहल क्षेत्र में ‘स्कूल चलो अभियान’ को और अधिक प्रभावी बनाने में अहम भूमिका निभा रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।