Search
Close this search box.

वाराणसी में धूमधाम से मनाई जा रही हनुमान जयंती, भक्तों ने निकाली ध्वजा यात्रा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: हनुमान जयंती का उत्साह का चरम पर दिखाई दिया। हाथों में ध्वज लेकर भक्त सड़क पर उतरे और जय बजरंगी जय हनुमान का जयकारा लगाया। ध्वजा यात्रा निकाली गई. यात्रा भीखारीपुर से शुरु होकर सुंदरपुर होते हुए निकली जहां से भक्तों का एक और जत्था यात्रा में शामिल हुआ जो संकट मोचन मंदिर पर पहुंचकर यात्रा का समापन हुआ.

बता दें कि, चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है. मान्यता है कि इस दिन बजरंगबली की आराधना से अष्ट सिद्धी नव निधि का आशीर्वाद मिलता है. भक्त हाथों में ध्वज लेकर यात्रा निकालते हैं और जयकारा लगाते हैं. वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों से निकली यात्रा का समापन संकट मोचन मंदिर पर होता है और सर्वसिद्धि की मनोकामना पूरी होती है.

वहीं इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भक्तों के साथ ही उजाला संचार के प्रधान संपादक महेन्द्र सोनकर, उप संपादक सुभाष चंद्र सोनकर, प्रबंधक राजेश गौतम, सीटी चीफ धनराज सोनकर, अशोक सोनकर, अमर विश्वकर्मा, संजय और सुरज वर्मा मौजूद रहे.

Leave a Comment

और पढ़ें