Search
Close this search box.

हाय रे सास: बेटी की शादी से पहले दामाद के साथ भागने वाली सास अनीता देवी के उन 5 दिनों वाला किस्सा अब चला पता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के मडराक थाना क्षेत्र की हैरतअंगेज प्रेम कहानी सामने आई है,जिसने पूरे देश को हिला दिया है।जहां सास और दामाद के रिश्ते में मर्यादा और आदर होता है,वहीं यहां मामला कुछ और ही निकला।बेटी की शादी से 9 दिन पहले उसकी सगी मां अनीता देवी अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ भाग गई।

बता दें कि अब जो नई जानकारी सामने आई है वो और भी चौंकाने वाली है। भागने से पहले अनीता देवी पांच दिन तक राहुल के घर ही रुकी थी, लेकिन किसी को दोनों के नापाक रिश्ते की भनक तक नहीं लगी। यही नहीं अनीता देवी 5 लाख का गहना, 3.5 लाख रुपये कैश और 50 हजार रुपये भी राहुल के जरिए लेकर गई है।

सास-दामाद की प्रेम कहानी में हर दिन नया मोड़

34 वर्षीय अनीता देवी और 24 वर्षीय राहुल 8 अप्रैल से गायब हैं। अनीता देवी के पति जितेंद्र ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट करने के बाद से पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है। शुरुआत में किसी को यकीन नहीं हुआ कि ऐसा भी हो सकता है, लेकिन अब जैसे-जैसे जानकारी सामने आ रही है, मामला और भी दिलचस्प होता जा रहा है।

बेटी को तोहफे में मिला धोखा

अनीता देवी की बेटी शिवानी की शादी 17 अप्रैल को होनी थी। राहुल से रिश्ता तय किया गया था, घर में शादी की तैयारी बड़ी तेजी से चल रही थी, रिश्तेदारों का आना-जाना शुरू हो गया था, लेकिन 8 अप्रैल की सुबह जब परिवार की नजर अनीता देवी और घर के कीमती सामानों पर पड़ी तो गायब था। न मां, न दामाद, न जेवर और न पैसा। बेटी शिवानी ने अब अपनी मां से सभी रिश्ते खत्म कर लिए हैं, शिवानी का कहना है कि मेरी मां ने सिर्फ मेरे भरोसे और रिश्तों को नहीं तोड़ा, बल्कि पूरे समाज की नजरों में हमें शर्मसार कर दिया है।

इस प्रेम कहानी की कैसे हुई शुरुआत

कुछ महीने पहले शिवानी और राहुल की सगाई हुई थी,तभी से राहुल अपनी होने वाली सास अनीता देवी से घंटों बातें करने लगा था,शुरुआत में किसी को शक नहीं हुआ।धीरे-धीरे अनीता और राहुल एक-दूसरे के करीब आ गए और रिश्ता प्रेम संबंधों तक पहुंच गया।राहुल को अपनी होने वाली दुल्हन शिवानी में नहीं,बल्कि उसकी मां अनीता में दिलचस्पी थी। यही कारण रहा कि शादी से 9 दिन पहले दोनों सबकुछ छोड़कर भाग गए।

पुलिस की कार्रवाई और आखिरी लोकेशन

थाना मडराक पुलिस ने अनीता देवी और राहुल के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का केस दर्ज किया है। पुलिस की एक टीम उत्तराखंड रवाना हो चुकी है, क्योंकि दोनों की आखिरी मोबाइल लोकेशन उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में मिली थी। डिप्टी एसपी महेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है, जांच चल रही है, दोनों को जल्द ही ट्रैक कर लिया जाएगा।
बता दें कि राहुल उत्तराखंड के रुद्रपुर में काम करता था।

अब तक नहीं लगा कोई सुराग,लेकिन कई सवाल बाकी

अब तक न अनीता देवी का कोई पता चला है और न राहुल का। पुलिस के पास कोई सीधा सुराग नहीं है कि ये दोनों कहां हैं और किसके पास हैं, लेकिन जो बातें सामने आई हैं, वो साफ तौर पर दर्शाती हैं कि ये साजिश एक-दो दिन की नहीं, बल्कि महीनों से रची जा रही थी।

Leave a Comment

और पढ़ें