वाराणसी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भिखारिपुर स्थित दैत्रा बाबा मंदिर परिसर में श्रद्धा और भक्ति के माहौल के बीच विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारे में समाजसेवी डब्लू राय, राजकुमार सोनकर, रोहित पटेल और महेन्द्र सैनी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समाजसेवी डब्लू राय ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि “दैत्रा बाबा बड़े दयालु हैं, जो भी उन्हें सच्चे मन से पूजता है, वह किसी भी संकट से पलभर में पार पा सकता है।”
कार्यक्रम में करीब दस हजार श्रद्धालुओं ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। पूरे मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल रहा और “जय दैत्रा बाबा” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।