गाजीपुर: जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के उर्दू बाजार मोहल्ले में रहने वाले 64 वर्षीय कोचिंग टीचर ओम प्रकाश श्रीवास्तव को पुलिस ने नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म और उसका अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 778/2025, धारा 65(2) भारतीय न्याय संहिता एवं POCSO Act की धारा 5M/6 के तहत मामला दर्ज किया है।
कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 8 अक्टूबर 2025 की दोपहर लगभग 1:15 बजे मालगोदाम रोड, रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार किया है। उसने बताया कि वह ट्यूशन के दौरान छात्राओं के साथ अशोभनीय हरकतें करता था और उनके वीडियो बनाकर उन्हें धमकाता था।
कोतवाली पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, वहीं मामले की विवेचना तेजी से जारी है। इस जघन्य अपराध की चर्चा पूरे क्षेत्र में फैल गई है, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।
ब्यूरोचीफ- संजय यादव







