गाजीपुर: जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बहरियाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना बहरियाबाद पुलिस ने वर्ष 2008 के एक आपराधिक मामले में वांछित चल रहे फरार वारंटी आशीष यादव पुत्र राम समुझ यादव, निवासी ग्राम भरतपुर, को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
यह कार्रवाई उपनिरीक्षक उमेशचन्द्र यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को उसके घर से दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार, आशीष यादव थाना बहरियाबाद पर दर्ज मुकदमा संख्या 556/08, धारा 380, 411 भादवि के मामले में लंबे समय से न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था। अदालत में अनुपस्थित रहने के कारण उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक उमेशचन्द्र यादव के साथ पुलिस बल के अन्य सदस्य भी शामिल रहे।
ब्यूरोचीफ – संजय यादव







