वाराणसी: एक शख्स ने वाराणसी में तीन-तीन शादियां कीं। वहीं तथ्य छिपाकर कोर्ट से राहत भी पा ली। सच्चाई सामने आने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याची जितेंद्र यादव पर 50 हजार रुपये हर्जाना लगाया है। एसओ चेतगंज को जांच करने का निर्देश दिया है। कहा है कि यदि संज्ञेय अपराध हो तो मुकदमा दर्ज करें। साथ ही उसे दी गई अंतरिम सुरक्षा का आदेश रद्द कर याचिका खारिज कर दी।
न्यायमूर्ति विनोद दिवाकर ने शिवांगी सिंह व जितेंद्र यादव की याचिका पर दिया है। अपनी मर्जी से शादी करने वाले याचियों ने परिवार से जीवन को खतरा बताते हुए सुरक्षा मांगी थी। हाईकोर्ट ने पुलिस कमिश्नर वाराणसी को सुरक्षा देने का निर्देश दिया था। इसके बाद विपक्षी परिवार की ओर से अर्जी दाखिल कर कहा गया कि कोर्ट को गुमराह कर अंतरिम राहत मांगी गई।
जितेंद्र यादव ने 17 मार्च 2013 को प्रियंका यादव से शादी की थी। इसके बाद 13 मार्च 2019 को शिखा यादव से शादी की। इसके बाद 29 सितंबर 2023 को याची शिवांगी सिंह से शादी की है। तीन शादियां कीं, लेकिन तलाक किसी से भी नहीं लिया। कोर्ट से तथ्य छिपाकर राहत ली गई।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।