वाराणसी: कड़ाके की ठंड में सड़क किनारे जरुरतमंदो को बाटें कंबल, हीरा रथ से जरूरतमंदों तक पहुंचे अमन कबीर

वाराणसी: कड़ाके की ठंड से गरीब और बेसहारा लोगों को राहत देने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता अमन कबीर और उनके साथी राजा आशीष ने कंबल वितरण अभियान चलाया। इस पहल की शुरुआत कबीरचौरा से की गई, जहां अमन कबीर खुद ‘हीरा रथ’ एम्बुलेंस चलाते हुए जरूरतमंदों तक पहुंचे।

इस दौरान शहर के विभिन्न इलाकों जैसे कबीरचौरा, मालवीय पुल, राजघाट, पड़ाव, मुगलसराय रोड, रामनगर किला, सामने घाट, लंका, रविंद्रपुरी कॉलोनी, भेलूपुर, सिगरा और चनुवा सुट्टी का दौरा किया। इन स्थानों पर सड़कों के किनारे रात गुजार रहे गरीबों को कंबल वितरित किए गए।

अमन कबीर ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य ठंड में परेशान उन जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाना है, जो सड़क पर सोने को मजबूर हैं। उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से अपील की कि वे आगे आकर गरीबों को गर्म कपड़े और कंबल उपलब्ध कराएं।

ठंड की रात में चलाए गए इस अभियान को स्थानीय लोगों ने सराहा। अमन कबीर और उनकी टीम के सेवा कार्य को प्रेरणादायक बताते हुए लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। अभियान के समापन पर ‘हीरा रथ’ कबीरचौरा वापस पहुंचा, जहां टीम ने अभियान की समीक्षा की और भविष्य में इसी तरह के सेवा कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *