मिर्जापुर। थाना चिल्ह अंतर्गत ग्राम पंचायत कोल्हुआ शाह में जल जीवन मिशन योजना दो वर्षों से सिर्फ कागजों तक सीमित रह गई है। ग्राम प्रधान और सचिव ने स्वराज पोर्टल पर दावा किया कि सभी को पानी मिल रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 90% घरों तक पानी सप्लाई नहीं हो पा रही है, जिससे स्थानीय लोग लगातार परेशान हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि पूजा पाठ करने वाली महिलाएं, जो सिद्धेश्वर महादेव पीठ पर नियमित पूजा करती हैं, उन्हें भी पानी की कमी के कारण दिक्कत हो रही है। वहीं ग्राम पंचायत में नियुक्त ऑपरेटर बिजली यादव ने लोगों से लिखित तौर पर हस्ताक्षर लिया कि पानी सप्लाई चालू है, जबकि वास्तविकता में जलापूर्ति नहीं हो रही।
इस मामले पर प्रोजेक्ट मैनेजर पुनीत कुमार का कहना है कि स्थिति सामान्य है, जबकि अवर अभियंता और सुपरवाइजर संजय कुमार एवं कौशल कुमार ने कहा कि कार्य लगातार जारी है और जल्द ही पानी सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।
पानी की कमी से ग्रामीण सतीश कुमार चौबे, प्रिंस चौबे, सभाजीत चौबे, सुशील कुमार उपाध्याय, प्रेमचंद चौधरी, श्याम कार्तिक दुबे सहित दर्जनों लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने शासन से अपेक्षा जताई है कि जल जीवन मिशन की वास्तविक समस्याओं को जल्द हल किया जाए।
स्थानीय लोग पहले से ही सीएम हेल्पलाइन (कंप्लेंट नं. 92519900037177) पर शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। जमीनी हकीकत यह है कि ग्राम पंचायत कोल्हुआ शाह में लगी जल जीवन मिशन की टंकी गांव के लिए पर्याप्त नहीं है। यह टंकी कोल्हुआ, भोज गहिया और रामपुर को सम्मिलित करने के लिए स्थापित की गई थी, लेकिन पानी की वास्तविक सप्लाई केवल कागजों में दिखाई दे रही है।
ब्यूरोचीफ- बसन्त कुमार गुप्ता

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।