Search
Close this search box.

मिर्जापुर: आयुष मंत्री दया शंकर मिश्र (दयालु) ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से मधुरिमा तिवारी को किया सम्मानित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय, रानी कर्णावती नगर पालिका की प्रधानाध्यापिका मधुरिमा तिवारी को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री स्वतंत्र परिवार डॉ. दयाशंकर मिश्र (दयालु) ने विद्यालय प्रधानाध्यापिका के निवास पर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया।

मंत्री दयालु ने मधुरिमा तिवारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने यह भी बताया कि मधुरिमा तिवारी ने अपने ईमानदार, मेहनती और लगनशील कार्य से यह सिद्ध कर दिया कि समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

मधुरिमा तिवारी ने बच्चों को आधुनिक शिक्षण के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मंत्री ने उनके कार्य और व्यवहार को अत्यंत प्रशंसनीय बताया और भविष्य में इसी तरह शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, अरुण कुमार मिश्रा, श्रुति द्विवेदी, गोवर्धन त्रिपाठी, राजपति ओझा, विष्णु मालवीय, योगेश मिश्रा, अंबुज, जितेंद्र दुबे, हेमंत त्रिपाठी, प्रशांत द्विवेदी, पुष्पेंद्र द्विवेदी सहित समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और मधुरिमा तिवारी को बधाई दी।

Leave a Comment

और पढ़ें