
वाराणसी: शासकीय अस्पतालों में बंद जनऔषधि केंद्र शुक्रवार से फिर शुरू होंगे। जिले के 13 अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में संचालित इन केंद्रों का संचालन फिलहाल पुरानी कंपनी द्वारा ही किया जाएगा।
सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने निर्देश दिए हैं कि नई कंपनी के अधिग्रहण (हैंडओवर) तक पुरानी कंपनी ही केंद्रों को सुचारू रूप से चलाए। दरअसल, टेंडर नई कंपनी को आवंटित हो चुका है, लेकिन पुरानी कंपनी ने हैंडओवर प्रक्रिया पूरी किए बिना ही केंद्र बंद कर दिए थे। इस स्थिति को देखते हुए सीएमओ ने पुरानी कंपनी के निदेशक को निर्देशित किया कि जब तक नई कंपनी संचालन शुरू नहीं करती, जनऔषधि केंद्र चालू रहेंगे।
इस फैसले से जनऔषधि केंद्रों पर निर्भर मरीजों को राहत मिलेगी और सस्ती दवाइयां आसानी से उपलब्ध होंगी।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।