जौनपुर: विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने जौनपुर के शीतला चौकिया धाम में आयोजित एक धर्मसभा में इस्लामिक कट्टरता और जेहादी नेटवर्क पर तीखा हमला करते हुए भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को दोहराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत विनय त्रिपाठी ने की।
गोपाल राय ने कहा, “भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना अब केवल एक मांग नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा और अस्तित्व का प्रश्न बन गया है। जेहादी ताकतें सुनियोजित ढंग से हिंदुओं का धर्मांतरण कर, उन्हें आतंकवाद की ओर धकेल रही हैं। हाल ही में गिरफ्तार किया गया छांगुर पीर बाबा इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है, जिसके माध्यम से विदेशी फंडिंग और आतंकी नेटवर्क का खुलासा हुआ।”
उन्होंने कहा कि यदि अब भी हिंदू समाज नहीं जागा, तो भविष्य में इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। यह आंदोलन केवल धर्म की रक्षा नहीं, राष्ट्र की आत्मा को बचाने की अंतिम लड़ाई है।
“घर वापसी” की अपील
गोपाल राय ने उन सभी लोगों से, जिन्होंने किसी कारणवश सनातन धर्म छोड़ा था, “घर वापसी” की अपील करते हुए वादा किया कि उन्हें समाज में हर सम्मान, सहयोग और सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने युवाओं से भी अपने धर्म, संस्कृति और परंपराओं की रक्षा के लिए आगे आने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा, “विश्व हिंदू रक्षा परिषद केवल भाषण देने वाली संस्था नहीं है, बल्कि यह एक वैचारिक क्रांति है जो भारत को धर्मनिरपेक्षता के खोखले दिखावे से निकालकर हिंदू आत्मगौरव की ओर ले जाएगी।”
इस अवसर पर कई प्रमुख हस्तियाँ उपस्थित रहीं, जिनमें शिखर गुप्ता (प्रदेश अध्यक्ष), हिमांशु धवल, बाबी गुप्ता, पंकज प्रधान, राजेश वर्मा, संग्राम सिंह, शाश्वत मिश्रा, स्वामी कन्हैया महाराज, राजेश मौर्या, पी.के. पाण्डेय, पंकज सिंह, सत्या पंडित, तपस्वी तिवारी, राकेश त्रिवेदी, और जाफ़र नक़वी शामिल रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।