उषा वेंस आंध्र प्रदेश के कृष्णा जनपद के पामरु ग़ांव की रहने वाली है। उनके माता-पिता लक्ष्मी और राधाकृष्ण यही के रहने वाले है जो अमेरिका में बस गये। उषा वेंस ने येल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से एमफिल किया है। पेशे से वह वकील है। उषा वेंस की शादी जेडी वेंस के साथ 2014 मे हिंदू रीति रिवाजों के साथ हुई। दोनों के तीन बच्चे है बेटों का नाम इवान, विवेक और बेटी मिराबेल है।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।