Search
Close this search box.

यरूशलम: नोबेल शांति पुरस्कार 2025 से पहले नेतन्याहू की AI तस्वीर वायरल, ट्रंप को ‘नोबेल मेडल’ पहनाते दिखे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

यरूशलम। नोबेल शांति पुरस्कार 2025 की घोषणा से ठीक एक दिन पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक AI जनरेटेड तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दुनिया का ध्यान खींच लिया है। इस तस्वीर में नेतन्याहू अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार का मेडल पहनाते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि ट्रंप मुस्कुराते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं।

तस्वीर के साथ नेतन्याहू ने लिखा “वह इसके हकदार हैं।” पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर यह फोटो तेजी से वायरल हो गई और चर्चा का विषय बन गई।

दरअसल, ट्रंप कई बार दावा कर चुके हैं कि उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए, क्योंकि उन्होंने “8 युद्ध रुकवाए” और हाल ही में गाजा शांति योजना को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। बताया जा रहा है कि अमेरिका के प्रस्तावित शांति समझौते के पहले चरण पर इजरायल और हमास दोनों ने सहमति जताई है, जिसके बाद यह मुद्दा फिर चर्चा में आ गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें