गाजीपुर: बासुपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में कल शाम केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के संयुक्त सचिव विजय सिंह जी का प्रथम जनपद आगमन पर स्वागत करने का गौरव प्राप्त हुआ। उनका दौरा विद्यालय परिवार के लिए एक सुखद अनुभूति थी, जो संस्थान की शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में मील का पत्थर है।
अपनी यात्रा के दौरान श्री सिंह ने स्कूल प्रबंधन, संकाय और छात्रों के साथ बातचीत की। उन्होंने विद्यालय में शिक्षकों से एक–एक कर नई शिक्षा नीति, परीक्षा पैटर्न, उनके विद्यालय में कार्यकाल, अध्यापन विषय, पाठ्य सहगामी गतिविधियों आदि पर विस्तृत चर्चा की। वह स्कूल के बुनियादी ढांचे, नवीन शिक्षण पद्धतियों और समग्र शैक्षणिक वातावरण से प्रभावित थे। उन्होंने सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों के महत्व पर जोर देते हुए समग्र विकास के प्रति स्कूल की प्रतिबद्धता की भी सराहना की।
स्कूल प्रबंधन ने श्री सिंह के दौरे और उनके बहुमूल्य अंतर्दृष्टि के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। इस अवसर पर संस्था की ओर से विद्यालय के प्रबंध निदेशक पंकज प्रकाश श्रीवास्तव जी एवं प्रधानाचार्या ऋचा श्रीवास्तव ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया । इस अवसर पर माननीय संयुक्त सचिव सीबीएसई ने यहां पर उपलब्ध सुविधाओं की प्रशंसा की और विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक (लिटिल फ्लावर स्कूल मऊ) मुरलीधर यादव व विद्यालय परिवार की ओर से उपप्रधानाचार्य रितेश कुमार मिश्रा, वरिष्ठ अध्यापक अभिषेक प्रजापति, राजन गुप्ता, ऋषिकेश सिंह, वीरेंद्र कुमार, शैलेश श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव,अल्पना राय, मोनिका श्रीवास्तव, अंजली सिंह आदि उपस्थित रहे।।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।