वाराणसी: पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा चोरी जैसे अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए है। ऐसे में लंका पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक दोनों शातिर बुजुर्गों को पहले अपने ऑटों में बैठते थे उसके बाद रास्ते में लूट लेते थे। वहीं इनके पास से ऑटो सहित नगदी बरामद हुआ है।
पुलिस के मुताबिक मोहम्मद मेराज (19) पुत्र मोहम्मद मुस्लिम निवासी बुनकर कालोनी करसड़ा थाना रोहनिया और अहमद अली उर्फ समीर खान उर्फ बाबू (35) पुत्र स्व. जलालुद्दीन निवासी 19/8 बुनकर कालोनी करसड़ा थाना रोहनिया के रहने वाले है। दोनों शातिर आपस में दोस्त है जो एक ही गांव के रहने वाले है। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया की जब कभी कोई अकेला बुजुर्ग या महिला हमारे आटो में बैठते हैं तो मौका पाकर हम लोग उसकी जेब से पैसे/पर्स आदि चुरा लेते है।
पुलिस ने बताया की दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है। ये पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके है। ऐसे में पुलिस इनकी तलाश पिछले कई दिनों से कर रही थी। वहीँ पुलिस मामले में विविध धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी रही।









