Search
Close this search box.

लखनऊ: सीएम योगी ने चार लाख छात्रों को वितरित की छात्रवृत्ति

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को आईजीपी में आयोजित छात्रवृत्ति वितरण समारोह में चार लाख छात्रों को छात्रवृत्ति वितरित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18 में जहां 1,648 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती थी, वहीं 2025-26 में यह राशि बढ़कर 3,124 करोड़ 45 लाख रुपये हो चुकी है।

सीएम ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले छात्रवृत्ति समय पर छात्रों के खाते तक नहीं पहुंचती थी और भेदभाव भी होता था। उनकी सरकार ने इस व्यवस्था को पारदर्शी बनाया और डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से सीधे छात्रों के खातों में पैसा भेजा।

दीपावली से पहले सबको स्कॉलरशिप

सीएम ने बताया कि अनुसूचित जाति-जनजाति के करीब पांच लाख छात्र डाटा अपलोड न होने की वजह से छात्रवृत्ति से वंचित रह गए थे। ऐसे छात्रों को दीपावली से पहले उनके खाते में पैसा भेज दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जिनकी लापरवाही से छात्र वंचित हुए, उनकी जवाबदेही तय की जाएगी।

2017 से अब तक लाखों छात्रों को लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से अब तक अनुसूचित जाति-जनजाति के 1.23 करोड़ छात्रों को 9,150 करोड़ रुपये और सामान्य वर्ग के 58.90 लाख छात्रों को 5,945 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति सीधे खातों में भेजी गई है। इसी अवधि में पिछड़े वर्ग के 2.07 करोड़ छात्रों को 13,535 करोड़ रुपये की राशि वितरित हुई।

शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता

सीएम योगी ने कहा कि शिक्षा किसी भी देश और प्रदेश की आर्थिक प्रगति का पैमाना है। सरकार ने वन नेशन वन स्कॉलरशिप व्यवस्था लागू की है, ताकि हर छात्र को स्कॉलरशिप मिल सके। उन्होंने कहा कि सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स को हासिल करने के लिए शिक्षा ही सबसे बड़ा साधन है।

समाज को बांटने वालों पर हमला

छात्रों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि “विभाजनकारी ताकतों ने देश को गुलाम बनाया था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत के लिए अभियान चलाया जा रहा है। हमें बंटना नहीं है, बल्कि एकजुट होकर हर छात्र को शिक्षा से जोड़ना है।”

शिक्षा के क्षेत्र में बड़े कदम

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार आंगनवाड़ी केंद्रों को पोषण मिशन से जोड़ रही है, आश्रम पद्धति विद्यालय और अटल आवासीय विद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं, वहीं कस्तूरबा गांधी विद्यालय अब आठवीं से बढ़ाकर 12वीं तक चलाए जा रहे हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 1.60 करोड़ बच्चों को यूनिफॉर्म, जूते, मोजे और स्वेटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में शामिल रहे गणमान्य

इस अवसर पर मंत्री नरेंद्र कश्यप, असीम अरुण, दानिश आजाद अंसारी, संजीव गौड़, अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, मेयर सुषमा खर्कवाल, राज्यसभा सांसद बृजलाल, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, विधायक जया देवी समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें