लखनऊ: राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। चौक थाना क्षेत्र के अशरफाबाद इलाके में कपड़ा व्यापारी शोभित रस्तोगी ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ सामूहिक आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान शोभित रस्तोगी, उनकी पत्नी सुचिता रस्तोगी और उनकी नाबालिग बेटी के रूप में हुई है। तीनों के शव उनके आवास में एक साथ पाए गए।
मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें आत्महत्या की वजह आर्थिक तंगी और भारी कर्ज बताया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। परिवार लंबे समय से मानसिक तनाव में था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, शोभित रस्तोगी क्षेत्र में कपड़े का व्यवसाय करते थे, लेकिन बीते कुछ समय से उनका व्यापार लगातार घाटे में जा रहा था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
थाना प्रभारी चौक ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। सुसाइड नोट मिला है जिसमें आर्थिक तंगी और कर्ज का ज़िक्र है। जांच की जा रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।