Search
Close this search box.

गाजीपुर: संतोष यादव ने बिराईच गांव में विस्थापितों से की मुलाकात, कहा – भाजपा को है जमीन की भूख

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिराईच गांव में रक्षा संपदा विभाग द्वारा की गई अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी संतोष यादव ने शनिवार को गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें राशन व आर्थिक सहायता प्रदान की।

मीडिया से बात करते हुए संतोष यादव ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “बरसात के समय बिना किसी नोटिस के पीढ़ियों से रह रहे गरीबों को उजाड़ना अमानवीय है। भाजपा के राज में बुलडोजर अन्याय का प्रतीक बन गया है। भाजपाइयों की जमीन की भूख अनंत है और उन्हें आमजन की पीड़ा से कोई सरोकार नहीं।”

संतोष यादव ने मांग की कि जिन लोगों को उजाड़ा गया है, उनके पुनर्वास की तत्काल व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि पीड़ितों में बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जिनकी देखभाल की तत्काल आवश्यकता है।

उन्होंने हाल में वायरल हुई एक तस्वीर का ज़िक्र करते हुए कहा, “अभी एक बच्ची की तस्वीर जिसमें वह अपना उजड़ा हुआ घर छोड़कर किताबें संभालती दिखी, वह भूली भी नहीं थी कि अब नई तस्वीरें सामने आ रही हैं। भाजपा को दुख देकर ही सुख मिलता है।”

ज्ञात हो कि रक्षा संपदा विभाग द्वारा गाजीपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया है। विभाग ने जिला प्रशासन और पुलिस की सहायता से यह कार्रवाई की।

इस मौके पर कई समाजवादी नेता और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से रामधार यादव, मदन यादव, रामनारायण यादव, देवेन्द्र यादव उर्फ मटरू, आमिर अली, दिनेश यादव, रामबचन यादव, विमल सोनकर, तहसीन अहमद, मिथिलेश कुमार, अनिल यादव, अशोक यादव, विपिन कुमार बिंद (ग्राम प्रधान), मुलायम यादव, सोनू यादव, रामदेव यादव, अभिषेक कुशवाहा, शंभू यादव (पूर्व प्रधान) आदि शामिल रहे। समाजवादी पार्टी ने भरोसा दिलाया है कि संकट की इस घड़ी में हर विस्थापित परिवार के साथ खड़े हैं और राहत कार्य में पूरी तरह लगे रहेंगे।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें