वाराणसी: महाकुंभ को लेकर के सरकार पूरी तैयारी कर रही है, जिसके तहत रेलवे ने भी खास इंतजाम किए हैं.इस खास इंतजाम में रेलवे के जरिए जहां रेलवे कोच पर कुंभ स्पेशल आओ कुंभ चलो का पोस्टर व स्कैनर लगा रहा है,तो वहीं रेलवे स्टेशन पर भी स्पेशल पोस्टर और क्यूआर से यात्रियों का स्वागत किया जा रहा है।
यह पोस्टर न सिर्फ लोगों को खूब आकर्षित कर रहे है बल्कि कुंभ की सारी जानकारी भी दे रहे है.वहीं स्कैनर के जरिए कुंभ की एबीसीडी से लेकर रुकने, ठहरने, खाने पीने व सुरक्षा की सभी जानकारी मिल रही है।
जी हां महाकुंभ के मद्देनजर रेलवे को भी इस सबसे बड़े यज्ञ के रंग में रंग जा रहा है,जिसके तहत कुंभ में चलने वाली सभी स्पेशल ट्रेनों को एक खास अंदाज में तैयार किया गया है. जिस पर कुंभ के रंग बिरंगे आयोजनों की तस्वीरें संग एक क्यूआर कोड लगाया गया है, जो कुंभ के सभी बिंदुओं की जानकारी देगा।
इस क्यूआर को जो भी स्कैन करेगा, वह कुंभ से जुड़ी हुई सभी बातों को जान सकेगा.इसके साथ ही इस पर लिखा है स्लोगन “आओ महाकुंभ चले” भी लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है.
यही नहीं कोच के बाद रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों को कुंभ की तमाम जानकारी के साथ उनकी सुविधाओं की बातों को भी बताया जा रहा है, जिसकी एक झलक बनारस के कैंट रेलवे स्टेशन पर भी नजर आ रही है.
क्यूआर कोड करेगा विदेशी पर्यटकों का स्वागत , महाकुंभ में आधुनिक का संगम
बता दें कि, कैंट रेलवे स्टेशन महाकुंभ के लिए सुविधाओं से लैश हो रहा है. इन सुविधाओं में अब आधुनिकता का संगम भी दिख रहा है. कुंभ के दौरान लाखो श्रद्धालु इस स्टेशन पर आवागमन करेंगे, इनमें विदेशी पर्यटक भी शामिल होंगे. ऐसे में स्टेशन पर लगे खंभे उन्हें बनारस की जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
दरअसल स्टेशन प्लेटफार्म पर स्थित सभी खंबों को आकर्षक पोस्टरों से सजाया गया है.हर खंबा यानी पिलर कुंभ के विशेषता को परिभाषित कर रहा है. इस बारे में स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने बताया कि रेलवे कोच संग स्टेशनों पर विशेष तरीके के पोस्टर क्यूआर लगाए गए हैं।
कोच पर लगा पोस्टर कुंभ की एबीसीडी जहां लोगों को बताएगा तो वहीं कैंट स्टेशन पर लगा विशेष क्यूआर यात्रियों को ठहरने, खाने,पीने की सुविधाओं के साथ इमरजेंसी सुविधा व प्रशासन के नंबर संग मदद उपलब्ध कराएगा. इसके साथ ही सरकार की योजनाओं से भी रूबरू कर आएगा. इसके लिए बस यात्रियों को अपने मोबाइल से उसे स्कैनर को स्कैन करना है।
चार विशेष क्यूआर, बताएंगे स्पेशल सुविधा
उन्होंने बताया कि सभी पोस्टरों पर 4 विशेष क्यूआर कोड लगाए गए हैं , जिसमें एडमिनिस्ट्रेशन का पता, इमरजेंसी सुविधाएं , होटल और फ़ूड के साथ उत्तर प्रदेश के अचीवमेंट विस्तारपूर्वक डाले गए हैं. कोई भी आने वाला श्रद्धालु या विदेशी पर्यटक इन्हें स्कैन करेगा तो बनारस का पूरा पता मिल जाएगा और उन्हें भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यह सुविधा देशी और विदेशी पर्यटकों को अवैध गाइडों से भी बचाएगा. उन्होंने बताया कि सुविधा पर्यटकों को डिजिटल कुंभ के तहत दी जा रही है, ताकि वह यदि बनारस कैंट स्टेशन पहुंचते हैं तो उन्हें किसी से जानकारी के लिए पूछताछ ना करनी पड़े, बल्कि वह सहजता के साथ इस डिजिटल तकनीक का प्रयोग कर सभी जानकारी को हासिल कर सके।
स्टेशन पर एक लाख से ज्यादा होता है फुट फॉल
गौरतलब हो कि,वाराणसी का कैंट रेलवे स्टेशन बनारस का महत्वपूर्ण स्टेशन माना जाता है.हर दिन यहां डेढ़ सौ से ज्यादा ट्रेनों का संचालन होता है, तो वही एक लाख से ज्यादा यात्रियों की फुट फॉल होती है. कुंभ के दौरान यह फुटबॉल दो गुनी होने की संभावना है.
इसी को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों द्वारा तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। साथ में महाकुंभ के पोस्टर के जरिए न सिर्फ उन्हें जागरूक किया जा रहा है बल्कि उनकी यात्रा में कोई दिक्कत ना हो इस बात को भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।