रामनगर/वाराणसी: रामनगर के टेंगरामोड़ स्थित सुश्रुत क्लब के बॉलीबाल कोर्ट पर आगामी 24 और 25 दिसम्बर को डॉ सविता मेमोरियल प्रतियोगिता के रूप में बॉलीबाल का महाकुम्भ लगने जा रहा है। राज्यस्तरीय इस प्रतियोगिता में डेढ़ सौ से ज्यादा टीमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए जोर लगाएंगी। विजेता और उपविजेता टीमों को भारी भरकम कैश के साथ अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे। यह जानकारी सुश्रुत क्लब के अध्यक्ष डॉ तेजबली सिंह और सचिव अमूल्य सिन्हा ने बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में संयुक्त रूप से दी।
सुश्रुत क्लब रामनगर वाराणसी की ओर से एक प्रेस कांफ्रेंस डा. तेजबली सिंह एवं अमूल्य सिन्हा के संयुक्त तत्वावधान में, किला रोड पर स्थित सुश्रुत क्लिनिक पर हुई। बताया कि लगातार 21वीं बार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उम्मीद है कि इस बार डेढ़ सौ से ज्यादा टीमें किस्मत आजमाएंगी। प्रतियोगिता में तकरीबन 170 टीमों के शामिल होने की संभावना है।
पानीपत, देहरादून, बरेली, रायबरेली, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चन्दौली तथा वाराणसी बॉलीबाल संघ की टीमों ने भाग लेने की स्वीकृति दे दी है। नाक आउट आधार पर खेली जाने वाली यह प्रतियोगिता दो स्तरीय होगी।
पहले क्षेत्रीय स्तर पर मुकाबले खेले जाएंगे। उसके बाद राज्यस्तरीय मैच होंगे। डा तेजबली सिंह ने इस बार पुरस्कार राशि में बढोत्तरी की जानकारी देते हुए बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता की विजेता को 19 हजार तथा उपविजेता को 17 हजार की नकद धनराशि दी जाएगी। इसके अलावा क्षेत्रीय मुकाबलों की विजेता टीम को आठ हजार और उपविजेता को छह हजार रुपये दिए जाएंगे।
सभी मुकाबले क्लब के टेंगरा मोड़ स्थित बॉलीबाल कोर्ट में खेले जाएंगे। पत्रकारवार्ता के दौरान क्लब से जुड़े ब्रम्हा नंद पाठक,अनिल सिंह मणि, मनभरन यादव, प्रेमप्रकाश पाठक, नुरूल शेख, राम अवध यादव, पप्पू, सुरेश तथा संतोष उपस्थित थे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।