महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से महिला उत्पीड़न का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिवहन निगम में कार्यरत एक महिला परिचालक ने आरोप लगाया है कि चरखारी कस्बे का निवासी रहीस नामक युवक पिछले छह महीने में उसे 6,159 बार फोन कॉल और 315 संदेश भेजकर परेशान कर चुका है।
शादी से इनकार पर एसिड अटैक की धमकी
पीड़िता का कहना है कि शादी से इनकार करने पर आरोपी ने न सिर्फ उसे एसिड अटैक और हत्या की धमकी दी, बल्कि उसके पिता को भी डराया-धमकाया। युवती के मुताबिक आरोपी दो साल पहले भी इसी तरह की हरकत कर चुका है और उस समय लिखित माफी देकर मामला शांत किया गया था।
परिवार सहित दबाव बनाने के आरोप
महिला परिचालक ने बताया कि अब आरोपी और उसके परिजन फिर से शादी के लिए दबाव बना रहे हैं। लगातार पीछा करना, रास्ता रोकना और बदनाम करने की धमकी जैसी घटनाओं से वह दहशत में जी रही है।
मुख्यमंत्री और पुलिस से लगाई गुहार
पीड़िता ने कहा कि वह अकेली अपने बीमार पिता की देखभाल करती है और इस उत्पीड़न से उसका जीना मुश्किल हो गया है। उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।