Varanasi: बरेका में श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव का भव्य आयोजन, कई गणमान्य रहे मौजूद

Varanasi: बरेका के चित्रगुप्त युवक मंडल द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी परिसर स्थित श्री शिव-काली-हनुमान-चित्रगुप्त मंदिर प्रांगण में श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया।

बता दें की सभी प्राणियों के कर्मों का लेखा-जोखा रखने वाले भगवान श्री चित्रगुप्त जी का सामूहिक पूजन बरेका में पिछले 62 वर्षों से अनवरत हो रहा है। अपराह्न बेला में कायस्थों के आराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त जी और कलम-दावात का सामूहिक पूजन, हवन एवं आरती किया गया। प्रसाद वितरण के उपरांत संध्याकालीन सत्र में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम आराध्या श्रीवास्तव ने नृत्य के माध्यम से सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। इनके बाद वैष्णवी श्रीवास्तव एवं पावस श्रीवास्तव ने सितार वादन प्रस्तुत किया।

इसके साथ ही युवा कलाकार अमित श्रीवास्तव ने पहले भाव नृत्य के माध्यम से भगवान श्री चित्रगुप्त की स्तुति और फिर भगवान श्रीराम द्वारा जटायु की सद्गति का मार्मिक एवं भावविभोर कर देने वाला प्रसंग प्रस्तुत किया। आश्वी श्रीवास्तव, अमृता श्रीवास्तव एवं आर्शी श्रीवास्तव ने कथक नृत्य, अंजली श्रीवास्तव एवं सिमरन श्रीवास्तव ने गायन तथा आम्या श्रीवास्तव ने शिव-तांडव नृत्य प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का सुरुचिपूर्ण संचालन आकृति श्रीवास्तव एवं शिखा श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन उमेश श्रीवास्तव एवं शरद कुमार श्रीवास्तव ने किया। नगर की अग्रणी सांस्कृतिक, सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था कामायनी वाराणसी के अध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती वीणा सहाय ने युवा कलाकार अमित श्रीवास्तव का अभिनंदन किया।

इस दौरान तीन आयु वर्गों में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कक्षा 1 से 5 के वर्ग में वरालिका श्रीवास्तव ने प्रथम, अथर्व श्रीवास्तव ने द्वितीय और देवांश श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग में आद्विक श्रीवास्तव ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कक्षा 6 से 8 के वर्ग में पावन श्रीवास्तव ने प्रथम, धनराज श्रीवास्तव ने द्वितीय एवं वसुधा श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

See also  वाराणसी रेलवे: त्योहारों पर वाराणसी होकर जाएंगी पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, दिन और समय देख लीजिए

कक्षा 9 से 12 के वर्ग में इशान श्रीवास्तव ने प्रथम, रमा श्रीवास्तव ने द्वितीय और यश राज श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही कक्षा 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों शुभांगी श्रीवास्तव, साक्षी श्रीवास्तव, शुभ्रा रश्मि, इशिका श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव एवं इशान श्रीवास्तव को प्रोत्साहित किया गया।

इस वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले चित्रांश जन डॉ. बिपिन कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष सिन्हा, अनिल प्रकाश श्रीवास्तव, संजय कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार श्रीवास्तव, विश्वनाथ सिन्हा, अमलेश श्रीवास्तव तथा राजपत्रित वर्ग में प्रोन्नत संजय श्रीवास्तव का अभिनंदन किया गया। आरंभ में चित्रगुप्त युवक मंडल के अध्यक्ष मुकेश चन्द्र वर्मा ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में संस्था के इतिहास और गतिविधियों का उल्लेख किया।

समारोह में अमलेश श्रीवास्तव, नवीन कुमार सिन्हा, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, स्नातक एम.एल.सी. आशुतोष सिन्हा, अनिल श्रीवास्तव, महेश चन्द्र श्रीवास्तव, रीबू श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, मधुकर चित्रांश, योगेश श्रीवास्तव, राजेश कुमार श्रीवास्तव, नीलेश रंजन वर्मा, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, अनिल खरे, नीरज श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, धीरज श्रीवास्तव, सलिल श्रीवास्तव, गोपेश श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, श्रद्धा श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव, सुशील कुमार श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, अनिकेत रंजन, मनीष श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव, उत्सव, नमन, अभिनव, रोहित सहित अनेक गणमान्य चित्रांश बंधु एवं बड़ी संख्या में बरेका के अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिजन उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *