Lucknow: मैं क्राईम ब्रांच से बोल रहा हूं, तुम अश्लील वीडियो देखती हो तुम्हारी नौकरी जाएगी, शिक्षिका से ठगे 72 हजार रुपये

Lucknow: स्कूल की शिक्षिका के मोबाइल पर कॉल आती है, तुम मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखती हो, अब तुम्हारे ऊपर कार्रवाई होगी, यह कहकर जालसाजों ने सरकारी विद्यालय में पढ़ाने वाली शिक्षिका से 72 हजार रुपये की जालसाजी कर दी।

पहले तो शिक्षिका ने लोक लाज के डर से यह बात छुपाई हुई थी। बाद में जालसाज ने ब्लैकमेल कर एक लाख और रुपये और मांगने लगा, तब शिक्षिका ने अपने परिजनों से सारी बात बताई। परिजनों ने आईजीआरएस और गगहा थाने में शिकायत की है।

जानकारी के मुताबिक, 26 अक्टूबर को शिक्षिका के पास एक अज्ञात नंबर से वाट्सएप काल आई। कॉल करने वाले के डीपी पर क्राइम ब्रांच गोरखपुर का लोगो लगा था। शिक्षिका ने कॉल रिसीव किया तो उधर से एक व्यक्ति ने कहा मैं क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं। आप अपने मोबाइल पर अश्लील विडियोज देखतीं हैं, जो देश में प्रतिबंधित है। आपके मोबाइल की सारी हिस्ट्री हमारे पास मौजूद है। आपके ऊपर केस दर्ज कराया जा रहा है। अब आपकी नौकरी भी जा सकती है। इतना सुनते ही शिक्षिका घबरा गई और रोने लगी।

कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा की यदि कार्रवाई से बचना चाहती हैं तो तत्काल एक लाख रुपये भेज दो।शिक्षिका ने कहा मेरे खाते भी सिर्फ 72 हजार रुपए हैं। इसके बाद उस व्यक्ति ने यूपीआई नंबर दिया, जिसपर शिक्षिका ने 72 हजार रुपए भेज दिए। शिक्षिका ने यह बात किसी से नहीं बताई। कुछ दिन बाद फिर उसी नंबर से फोन आया और एक लाख रुपए मांगे। तब शिक्षिका ने परिजनों से सारी बात बताई और परिवार के लोग पुलिस के पास पहुंचे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *