वाराणसी: मांगलिक कार्यक्रम में सो रही महिला से नकाबपोश ने छीनी चैन, संदेह में दो युवकों की पिटाई

Ujala Sanchar

वाराणसी: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भिखारीपुर गांव में सोमवार रात मांगलिक कार्यक्रम के दौरान एक महिला के साथ हुई चोरी की घटना ने हड़कंप मचा दिया। फुलहा (मिर्जापुर) की रहने वाली प्रभावती देवी, जो अपने रिश्तेदार रामशंकर यादव के यहां कार्यक्रम में आई थीं, घर के आंगन में सो रही थीं। रात के अंधेरे में एक अज्ञात नकाबपोश बदमाश ने उनके गले से चैन छीन ली और फरार हो गया।

महिला कुछ समझ पाती, उससे पहले ही बदमाश वहां से भाग निकला। घटना के बाद घरवालों ने शक के आधार पर बावर्ची का काम कर रहे दो युवकों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी।

इस घटना को लेकर खजूरी पुलिस चौकी में घंटों पंचायत चलती रही। पुलिस मामले की जांच कर रही है और नकाबपोश बदमाश की तलाश में जुट गई है। इस बीच, पीटे गए दोनों युवकों ने अपनी बेगुनाही का दावा किया है।

Spread the love

Leave a Comment