वाराणसी: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भिखारीपुर गांव में सोमवार रात मांगलिक कार्यक्रम के दौरान एक महिला के साथ हुई चोरी की घटना ने हड़कंप मचा दिया। फुलहा (मिर्जापुर) की रहने वाली प्रभावती देवी, जो अपने रिश्तेदार रामशंकर यादव के यहां कार्यक्रम में आई थीं, घर के आंगन में सो रही थीं। रात के अंधेरे में एक अज्ञात नकाबपोश बदमाश ने उनके गले से चैन छीन ली और फरार हो गया।
महिला कुछ समझ पाती, उससे पहले ही बदमाश वहां से भाग निकला। घटना के बाद घरवालों ने शक के आधार पर बावर्ची का काम कर रहे दो युवकों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी।
इस घटना को लेकर खजूरी पुलिस चौकी में घंटों पंचायत चलती रही। पुलिस मामले की जांच कर रही है और नकाबपोश बदमाश की तलाश में जुट गई है। इस बीच, पीटे गए दोनों युवकों ने अपनी बेगुनाही का दावा किया है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।