काशी विद्यापीठ के प्रवेश प्रक्रिया में देरी के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, प्रशासन ने दिया ठोस आश्वासन

वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर छात्रों ने प्रशासनिक भवन को बंद कर धरना प्रदर्शन किया। छात्रों की प्रमुख मांग थी कि सभी कॉलेजों में परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं, लेकिन मुख्य परिसर में प्रवेश प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो पाई है। उन्होंने मांग की कि LLB और BPED पाठ्यक्रमों के परिणाम जल्द जारी किए जाएं और प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए।

प्रदर्शन के दौरान प्रवेश सेल के हेड प्रो. संजय और उप कुलसचिव हरिचंद ने छात्रों से वार्ता की। उन्होंने आश्वासन दिया कि आज शाम तक सभी कोर्स की रेगुलर सीटों के साथ पेड सीटों की सूची भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। साथ ही, जिन पाठ्यक्रमों में सीटें खाली हैं, उनके लिए छात्रों को 12 दिसंबर 2024 तक रजिस्ट्रेशन का मौका दिया जाएगा।

प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन छात्रों का अब तक किसी पाठ्यक्रम में प्रवेश नहीं हो सका है, वे रिक्त सीटों वाले पाठ्यक्रम में निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं। लंबी चर्चा और प्रशासन से मिले ठोस आश्वासन के बाद छात्रों ने अपना धरना समाप्त कर दिया।

इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से छात्र नेता आशुतोष तिवारी, हर्षित, शिवम यादव, भक्ति, जतिन पटेल, ऋतिक सिंह, प्रतीक गुप्ता पीकू, प्रिंस यादव, अनीश पटेल, युवराज पांडेय समेत अन्य छात्र शामिल थे। प्रशासन के आश्वासन के अनुसार, सभी लिस्ट आज शाम तक जारी कर दी जाएंगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *