मिर्जापुर: अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में धान खरीद की प्रगति के दृष्टिगत धान क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि अब तक कुल 4162 किसानों से 27053 मीट्रिक टन खरीद की जा चुकी है।
जिसके सापेक्ष 92 प्रतिशत किसानों को भुगतान किया जा चुका है। अपर जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों के धान को पूरी पारदर्शिता के साथ क्रय करते हुए लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करें।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।