वाराणसी: शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात वाराणसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। लालपुर-पांडेपुर और कैंट थाना क्षेत्र में चल रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पुलिस टीम गश्त पर थी, तभी रिंग रोड के पास बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों से आमना-सामना हुआ।
पुलिस को देख दोनों ने भागने की कोशिश की और फायरिंग भी की, जिसके जवाब में हुई कार्रवाई में एक शातिर लुटेरे अजीत कुमार के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा आरोपी राजू को दौड़ाकर पकड़ लिया गया।
कैसे हुई मुठभेड़
रात करीब 12 बजे लालपुर रिंग रोड चेकिंग पॉइंट पर पुलिस ने एक तेज रफ्तार बाइक को रोकने का इशारा किया। बाइक पर सवार युवकों ने न सिर्फ इशारा नजरअंदाज किया, बल्कि भागने लगे। पीछा करने पर पीछे बैठे युवक ने पुलिस पर 315 बोर के तमंचे से फायरिंग की। सौभाग्य से पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए।

इसके बाद एसीपी कैंट विदुष सक्सेना, लालपुर इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह और कैंट इंस्पेक्टर राजकुमार के नेतृत्व में टीम ने जवाबी फायरिंग की। पुलिस की गोली अजीत कुमार के पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर बाइक समेत गिर पड़ा। मौके पर ही दोनों को दबोच लिया गया।
बरामदगी
- 315 बोर का तमंचा
- जिंदा कारतूस
- लालपुर-पांडेपुर थाना क्षेत्र में हाल की चेन स्नैचिंग में लूटी गई चेन
इलाज और पूछताछ
घायल बदमाश अजीत कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद पंडित दीनदयाल राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। दूसरा आरोपी राजू से पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों पहले से कई आपराधिक मामलों में वांछित हैं और शुक्रवार रात एक और वारदात की फिराक में थे।
वरिष्ठ अधिकारी मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम से पूरी जानकारी ली। साथ ही फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटवाए गए।
प्रशासन की तत्परता
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मानवता का परिचय देते हुए घायल बदमाश को प्राथमिक चिकित्सा देकर अस्पताल पहुंचाया, वहीं सुरक्षा और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मुठभेड़ स्थल की कड़ी निगरानी भी की गई।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।