Search
Close this search box.

मिर्जापुर: “आठ साल बेमिसाल” लेकिन बिजलीकर्मी बेहाल, प्रदेश भर में प्रदर्शन जारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर: आठ साल बेमिसाल में बिजली की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। ऐसे में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश ने प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से अपील की है कि वह “आठ साल बेमिसाल” में बिजली और बिजली कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए बिजली के निजीकरण की चल रही प्रक्रिया निरस्त करने की कृपा करें।

संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि आठ साल बेमिसाल में बिजली की भूमिका इतनी अधिक महत्वपूर्ण है कि बजट सत्र के दौरान राज्यपाल महोदय अपने अभिभाषण में बिजली की उपलब्धि की भूरि भूरि प्रशंसा की। बजट रखते हुए प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना जी ने कहा – आज स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। लोगों के घरों में रोशनी है । गर्मियों में निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है । किसानों को सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध है।

संघर्ष समिति ने कहा कि माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में बिजली कर्मियों ने पीछे आठ साल में ए टी एंड सी हानियां 41% से घटाकर 17% कर दी है और अगले एक साल में बिजली कर्मी इसे 15% से नीचे लाने के लिए कृत संकल्प है जो राष्ट्रीय मानक है।
उन्होंने कहा कि माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में पिछले वर्ष विद्युत उत्पादन निगम ने 37056 मिलियन यूनिट का रिकॉर्ड उत्पादन किया है और 30618 मेगावाट की बिजली आपूर्ति की है जो देश में सर्वाधिक है। बिजली कर्मी इन गर्मियों में 32000 मेगावाट से अधिक की बिजली आपूर्ति करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान 45 दिनों तक निर्बाध बिजली आपूर्ति करके बिजली कर्मियों ने पूरे देश को चकित कर दिया। महाकुंभ में बिजली कर्मियों ने 52000 बिजली के खंभे लगाए ,73000 एलईडी लाइट लगाई, 1400 सर्किट किलोमीटर एलटी लाइन, 500 सर्किट किलोमीटर एचटी लाइन और 585 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर । यह सब काम किया जिससे पूरी दुनिया चकित रह गई।

संघर्ष समिति के आह्वान पर आज राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के समस्त जनपदों और परियोजनाओं पर 118वें दिन लगातार बिजली कर्मियों ने निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन जारी रखा।

आज के प्रदर्शन की खास बात यह रही कि आज प्रदेश के सभी जनपदों से बिजली कर्मियों ने एक ही बात उठाई कि माननीय मुख्यमंत्री जी निजीकरण की चल रही प्रक्रिया को निरस्त करें। बिजली कर्मी मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में बिजली के क्षेत्र में प्रदेश को देश में नंबर एक पर लाकर खड़ा कर देने के लिए सक्षम है।

वहीं वाराणसी, आगरा, मेरठ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, आजमगढ़, बस्ती, अलीगढ़, मथुरा, एटा, झांसी, बांदा, बरेली, देवीपाटन, अयोध्या, सुल्तानपुर, हरदुआगंज, पारीछा, ओबरा, पिपरी और अनपरा में विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस विरोध सभा में इंजीनियर दीपक सिंह, विनीत मिश्रा, अंशु कुमार पांडे, सुमित कुमार यादव, राजेश कुमार गौतम प्रदीप कुमार राकेश कुमार, सुनील कुमार, पंकज कुमार, विनोद कुमार, दीपक कुमार, राम सिंह, विनय गुप्ता, अमित सिंह, प्रमोद कुमार, शंभू कुमार, बृजेश कुमार, जितेश कुमार, पवन कुमार, संजय कुमार, संजय सैनी, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- बसन्त कुमार गुप्ता

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें