मिर्जापुर। आगामी दुर्गा पूजा, दशहरा एवं अन्य त्योहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना परिसर में गुरुवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने की।
इस दौरान थाना प्रभारी ने मुस्लिम समुदाय के सदर, मौलाना, धर्मगुरुओं, मस्जिदों के इमाम एवं क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय क्षेत्र की शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। यदि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या गतिविधि की जानकारी मिलती है तो तत्काल उन्हें सीधे सूचित किया जाए, ताकि बड़ी घटना होने से रोका जा सके।
बैठक में समुदाय के प्रमुख लोग सदर शाकिर खान, मोहम्मद हनीफ, सलीम, मोहम्मद शमीम, अशलम खा, हाफिज रोशन अली समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – अनुप कुमार







