मिर्जापुर: “शिक्षा की ओर एक और कदम” इस संकल्प के साथ आज मिर्जापुर में “स्कूल चलो अभियान – 2025” का विधिवत शुभारंभ हुआ। नगर के लालडिग्गी स्थित रानी कर्णावती विद्यालय (पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय) से नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर इस अभियान की शुरुआत की।
यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सब पढ़ें, सब बढ़ें” के मंत्र और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य हर बच्चे को स्कूल से जोड़ना और शिक्षा का व्यापक विस्तार करना है।

एक पेड़ मां के नाम -वृक्षारोपण के साथ भावपूर्ण संदेश
कार्यक्रम के दौरान एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत नगर विधायक द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा, “मां और प्रकृति – दोनों ही जीवनदायिनी हैं। आज के इस अवसर पर हम इन दोनों को प्रणाम करते हुए, हरित और शिक्षित भविष्य की नींव रख रहे हैं।”

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मधुरिमा तिवारी ने मुख्य अतिथि नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा का स्वागत किया और सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।
वहीं कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, शिक्षकगण और अधिकारीगण वीरभानु सिंह, राजीव पांडे, नीलू सिंह, किरन सिंह, स्वप्निल सिंह, अरविन्द तिवारी, जैनेन्द्र सिंह, मंजुला सिंह, सुमन सिंह, आयशा बानो, कविता सिंह, प्रतिमा सिंह उपस्थित रही।
रिपोर्ट- बसन्त कुमार गुप्ता

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।