जबलपुर: चमत्कारों और दिखावे के जरिए लोगों को प्रभावित करने वाले प्रसाद दादा भीमराव तामदार उर्फ भोंदू बाबा की काली करतूतें आखिरकार सामने आ ही गईं। बाबा पर अप्राकृतिक संबंध, नशीली दवाओं के इस्तेमाल, ब्लैकमेलिंग और महिलाओं-युवाओं का शोषण करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ जांच जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, बाबा खुद को बहुत बड़ा ज्ञानी और चमत्कारी बताता था। उसकी चालाकी और दिखावे से भक्त आंख मूंदकर उस पर विश्वास करने लगे थे। इस भरोसे का फायदा उठाकर बाबा भक्तों को अपने इशारों पर नचाता था।
ऐसे करता था शिकार
आरोप है कि बाबा जिस युवक के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाना चाहता था, उसे देर रात तक जप और साधना के बहाने जगाता था। कभी-कभी 48 घंटे तक नींद नहीं लेने देता था। जब नींद आने लगती, तो उसे नींद की गोली देकर बेहोश कर देता। इसके बाद युवक के साथ कुकर्म कर वीडियो बना लेता था। बाद में उस वीडियो के जरिए उसे ब्लैकमेल करता था।
ऐसे हुआ भंडाफोड़
बाबा के एक गुप्त ऐप की रिकॉर्डिंग से मामला तब उजागर हुआ जब एक युवक के मोबाइल की मेमोरी फुल हो गई। जांच करने पर पता चला कि उसमें बाबा के कुकर्मों के वीडियो सेव हैं। युवक ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया।
महिलाओं और युवाओं को बनाता था निशाना
बाबा हमेशा महिला भक्तों के साथ घिरा रहता था। डांस और सार्वजनिक दिखावा उसका शौक था। महिलाओं के साथ-साथ युवाओं के बीच भी उसकी लोकप्रियता बढ़ रही थी। चमत्कार के नाम पर कई युवा उसकी बातों में आ गए थे।
आरोप है कि भोंदू बाबा अलग-अलग तरीके से युवाओं को बहकाता, नशीला पदार्थ मिलाकर पानी पिलाता और बेहोश होने पर कुकर्म करता था। वह इन कुकर्मों के वीडियो बनाकर बाद में उन्हें ब्लैकमेल करता था।
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और इस मामले में गहन जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बाबा के साथ और कौन-कौन इस रैकेट में शामिल था।
भोंदू बाबा की गिरफ्तारी ने एक बार फिर दिखाया है कि अंधभक्ति और चमत्कारों के नाम पर कैसे लोग धोखा खा जाते हैं। पुलिस ने लोगों से ऐसे फर्जी बाबाओं से सावधान रहने की अपील की है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।